About
अस्सलामुअलैकुम ,
IslaminHindi.com में आपका स्वागत है , इस ब्लॉग पर हम रोजाना इस्लाम से जुडी जानकारियां और खबरें शेयर करते रहते हैं. मुख्य रूप से हिंदी में Islamic Fact, Islamic Videos, Islamic Status, islamic Whatsapp Status जरूरत की Books और भी और ऐसे फतवे एवं क़ुरआन संबन्धी विविध जानकारियां जो आपके काम आ सके।
IslaminHindi पर जो भी जानकारी शेयर की जाती है वो लोगो और समाज के हित को ध्यान में रखते हुए शेयर की जाती है. यह भारत का पहला सबसे बड़ा ऑनलाइन मुस्लिम कम्युनिटी प्लेटफार्म है जहां पर आप इस्लाम से संबंधित विभिन्न जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।
इस बात पर आपको रोजाना इस्लाम से संबंधित पोस्ट मिलेंगे आपको वह जानकारियां मिलेंगी जो भारतीय समाज और मुसलमानों को एकता के बंधन में बांधती हैं आपके मन में कोई सवाल है कोई शंका है तो उसे कमेंट में पूछ सकते हैं हमारी टीम और हम समय रहते आप की शंकाओं को मिटाने की कोशिश करेंगे और इस्लाम की शाश्वत और मानवीय जानकारियों को आप तक पहुंचाएंगे।
IslaminHindi का मकसद भारत में लोगों को हिंदी भाषा में इस्लाम से परिचित करवाना है जो लोग इंटरनेट के माध्यम से इस्लाम की सही जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं ये प्लेटफार्म उनके लिए एक वरदान साबित हो सकता है। हम इस प्लेटफार्म पर इस्लाम से संबंधित सभी जानकारियों को आप तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे।
धन्यवाद
No comments